Skip to content
Home » बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली भर्तियां:37 साल उम्र तक के ग्रेजुएट कर सकेंगे आवेदन, सैलरी 89,000 रुपए तक

बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली भर्तियां:37 साल उम्र तक के ग्रेजुएट कर सकेंगे आवेदन, सैलरी 89,000 रुपए तक

  • by

बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने 105 पदों पर भर्ती निकली है। इसके तहत फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट, एमएसएमई और कॉर्पोरेट क्रेडिट डिपार्टमेंट में मैनेजर और ऑफिसर के पदों पर भर्ती की जाएंगी। इसके लिए 25 से 37 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट उम्मीदवार बैंक ऑफ बड़ौदा की ऑफिशियल वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर 24 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन रिटर्न टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

पदों की संख्या : 105

  • आवेदन की आखिरी तारीख : 24 मार्च, 2022

वैकेंसी डिटेल्स- नाम और पदों की संख्या

मैनेजर (डिजिटल फ्रॉड) (फ्रॉड रिस्क मैनेजमेंट) 15
क्रेडिट ऑफिसर (एमएसएमई डिपार्टमेंट) 40
क्रेडिट एक्सपोर्ट/इंपोर्ट बिजनेस (एमएसएमई डिपार्टमेंट) 20
फॉरेक्स एक्वीजीशन एंड रिलेशनशिप मैनेजर (कॉर्पोरेट क्रेडिट डिपार्टमेंट) 30

सैलरी

बैंक ऑफ बड़ौदा में होने वाली 105 पदों पर भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्शन के बाद उम्मीदवारों को हर महीने 69,180 से लेकर 89,890 रुपए तक सैलरी दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 600 रुपए का शुल्क भरना होगा। जिसका भुगतान वे ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे। हालांकि, एससी/एसटी/दिव्यांग/महिला उम्मीदवारों के लिए शुल्क 100 रुपए ही है।

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार वेबसाइट पर विजिट करने के बाद करिअर सेक्शन पर क्लिक करें।
  • यहां सम्बन्धित भर्ती नोटिफिकेशन डाउनलोड लिंक के साथ-साथ ऑनलाइन अप्लीकेशन के पेज पर जाने के लिए लिंक एक्टिव किया गया है।
  • आवेदन के पेज पर उम्मीदवारों को अपने ईमेल, मोबाइल नंबर और अन्य डिटेल्स के माध्यम से पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अलॉटेड रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके उम्मीदवार अपना आवेदन सबमिट कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *